रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने अप्रैल तक नया बैंक लाइसेंस जारी करने का भरोसा दिया है। रघुराम राजन ने बैंकों से बढ़ते एनपीए पर तेजी से काबू करने की अपील की है। रघुराम राजन ने सीएनबीसी आवाज़ के बैंकिंग एडिटर प्रदीप पंड्या से खास बातचीत में कहा कि महंगाई और बढ़ते करेंट अकाउंट घाटे को काबू में करना उनकी प्राथमिकता है।
http://hindi.moneycontrol.com/mccode/news/article.php?id=92643
http://hindi.moneycontrol.com/mccode/news/article.php?id=92643
No comments:
Post a Comment