टेलीकॉम सेक्टर में अब कंपनियों के विलय और अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। ईजीओएम ने विलय और अधिग्रहण के नियमों को फाइनल कर लिया है। इसके मुताबिक अब विलय के बाद बनी कंपनी का मार्केट शेयर 50 फीसदी तक रह सकता है पहले ये 35 फीसदी था। इसके बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के लिए छोटी कंपनियों को खरीदना आसान हो जाएगा।
http://hindi.moneycontrol.com/mccode/news/article.php?id=91574
http://hindi.moneycontrol.com/mccode/news/article.php?id=91574
No comments:
Post a Comment